प्रिय अभ्यर्थियों,
दैनिक जीवन में सांसारिक चीजों का सपना देखना बहुत सामान्य है। लेकिन जिला मजिस्ट्रेट बनने का सपना देखने और इसके माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने के लिए बहुत साहस और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है। एक ही सपने को हासिल करने के लिए वर्षों तक दृढ़ विश्वास के साथ लगे रहना अनिश्चितता की नदी में धाराओं के विरुद्ध तैरने के समान है। इसमें “सफलता का अनुपात बहुत कम है और हम दांव पर बहुत सारी चीजें लगा रहे हैं”। हर कोई यूपीएससी यात्रा का आरंभ जानता होता है, अंत के बारे में पता नहीं होता है, केवल स्वयं पर विश्वास होता है कि हम लक्ष्य को अवश्य पा लेंगे। हम तमाम विपरीत परिस्थितयों के होते हुए भी अपना युद्ध प्रारम्भ करते हैं, परन्तु मात्र कुछ दृढ़- इच्छा शक्ति वाले योद्धा इस समर में विजयी हो पाते है।
“जब आप वास्तव में किसी चीज की कामना करते है, तो सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड उसे प्राप्त करने आपकी मदद करने की साजिश करता हैं।” – ‘द अल्केमिस्ट’ पुस्तक में पाउलो कोएलो।
आपकी सफलता की इस यात्रा में आपकी मदद करने के लिए INSIGHTS IAS आपके साथ सबसे आगे खड़ा है। हम ईमानदार तथा वास्तविक होने में विश्वास रखते हैं, क्योंकि यही दीर्घकालीन सफलता का एक रहस्य है| हमारा आप सभी से यही निवेदन है की आप इस UPSC के सफ़र में खुद को अकेला मत समझिएगा, कभी निराश नहीं होना है| हमेशा अपने हौसलों को बुलंद रखना, कभी मनोबल अगर दुर्बल होता है तो आप हमको अपना दोस्त मान कर अपनी बात बता सकते हैं| आप अपने परिवार और मित्रों की मदद ले सकते हैं, परन्तु कभी भी अपने आपको अकेला मत समझिये न ही अकेला रखिये| जीवन बहुत ही बहुमूल्य है, उसका अनंदा ले और खुश रहें|
इस दिशा में हमारी ओर से, Daily Current Affairs Hindi initiative (हिंदी दैनिक समसामयिकी कार्यक्रम / हिंदी दैनिक करेंट अफेयर्स ), हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए तथा हमारे प्रियजनों द्वारा लंबे समय की जा रही मांग को पूरा करने का एक ऐसा प्रयास है|
‘क्विज’ सिविल सेवा परीक्षा का अन्य महत्वपूर्ण भाग है, यह अभ्यर्थियों के अध्ययन स्तर तथा प्रतिदिन सीखे गए विषयों की समझ का परीक्षण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस हेतु INSIGHTS IAS आप सभी को दिए गए वचन अनुसार Daily Current affairs QUIZ और Daily static Quiz आप सभी के सामने प्रस्तुत कर रहा है |
हिंदी माध्यम में हमने ‘STEP-UP सीरीज, अखिल भारतीय नि:शुल्क मॉक परीक्षा’ का आयोजन भी किया है| जो कि, हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए यह किसी भी कोचिंग संस्थान द्वारा किया गया इस तरह का पहला कार्यक्रम है। Click Here
INSIGHTS IAS ने हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित सभी विषयों पर गहन अंतर्दृष्टि विकसित कराने तथा सभी पहलुओं से परिचित कराने हेतु पहली बार हिन्दी भाषा में एक ‘गहन प्रारम्भिक परीक्षा बूस्टर’ (IPB) ‘विषयवार टेस्ट सीरीज’ को प्रारम्भ किया था, जो कि अब सफलता पूर्वक पूरी हो चुकी है।
INSIGHTS IAS द्वारा UPSC के मानकों के अनुरूप प्रश्न तैयार किये जाते हैं, जो कि अभ्यर्थियों द्वारा सिविल सेवा परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सहायक होते हैं। INSIGHTS IAS छात्रों को वर्ष 2021 की सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए ‘टेस्ट सीरीज’ का आरम्भ किया है, जिसमे व्यापक रूप से सभी विषयों तथा संबधित पहलुओं को कवर करते हए टेस्ट पेपर उपलब्ध कराये जा रहे है। इन कोर्सेज़ को पूरा करने के बाद छात्रों का सिविल सेवा परीक्षा में चयन लगभग सुनिश्चित हो जाता है। इन कोर्सेज़ के बारे में जानने हेतु यहाँ क्लिक करे।
हम आप सभी से हिंदी दैनिक करेंट अफेयर्स के पहल पर आपके रचनात्मक फीडबैक(प्रतिपुष्टि) और सुझावों की अपेक्षा करते हैं। हमारी टीम जहां भी आवश्यक होगा, बदलावों की समीक्षा करके उनको लागू करेगी।
आइए, हम एक साथ एक कदम सफलता की ओर बढ़ें।
शुभकामनाएँ,
Team INSIGHTS IAS
Click Here for Hindi Current Affairs Quiz of 15th June 2020
Click Here for Hindi Static Quiz of 15th June 2020