सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के सन्दर्भ में INSIGHTS IAS सम्पूर्ण भारत में अग्रणी संस्थान है। INSIGHTS IAS के निर्देशन व सहयोग से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित होते है। हमारी संस्थान सिविल सेवा अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है।
INSIGHTS IAS सिविल सेवा अभ्यर्थियों को परीक्षा की मांग के अनुरूप पाठ्यसामग्री, कुशल निर्देशन, सहज अभिगम्यता प्रदान कराता है, और संस्थान के प्रयासों का परिणाम, प्रतिवर्ष INSIGHTS IAS के छात्रों द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम चयन में परिलक्षित होता है।
प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेते हैं। परीक्षा की तैयारी में हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ी समस्या हिंदी भाषा में मानक पाठ्य सामग्री उपलब्ध न हो पाने की होती है। INSIGHTS IAS ने छात्रों की इस समस्या को दूर करने का निश्चय किया है तथा छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की मांग के अनुरूप उत्कृष्ट एवं मानक पाठ्य सामग्री व विशेषज्ञ निर्देशन प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इसी क्रम में हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए INSIGHTS IAS ने छात्रों को परीक्षा से संबंधित सभी विषयों पर गहन अंतर्दृष्टि विकसित कराने तथा सभी पहलुओं से परिचित कराने हेतु पहली बार हिन्दी भाषा में एक ‘गहन प्रारम्भिक परीक्षा बूस्टर’ (IPB) ‘विषयवार टेस्ट सीरीज’ को January. 2020 से प्रारम्भ किया था, जो कि अब सफलता पूर्वक पूरी हो चुकी है।
INSIGHTS IAS हिंदी माध्यम के सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए पहली बार प्रारम्भिक परीक्षा, 2020 के लिए ‘STEP-UP सीरीज, अखिल भारतीय नि:शुल्क मॉक परीक्षा’ का आयोजन भी किया, जो कि, हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान द्वारा किया गया इस तरह का पहला कार्यक्रम है। और इसी क्रम में हमने प्रारम्भिक परीक्षा, 2021 के लिए भी ‘विषयवार टेस्ट सीरीज’ को जुलाई से प्रारम्भ करने की घोसणा की है,अधिक जानकारी के लिए यह लिंक क्लिक करिए- (CLICK HERE)
‘करेंट अफेयर्स’ सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम में बहुत महत्वपूर्ण होते है। INSIGHTS IAS, हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए सिविल सेवा परीक्षा हेतु हिंदी भाषा में ‘INSIGHTS डेली करेंट अफेयर्स’ का आरंभ दिनांक 1 जून से किया है। इसके साथ ही कई अन्य परीक्षा संबधित पहलों को शुरू किया जायेगा जिससे कि हिंदी माध्यम के छात्र सिविल सेवा परीक्षा के लिए स्वयं को सक्षम बना सकें तथा छात्रों की हिंदी भाषा में पाठ्यसामग्री न मिलने की समस्या दूर हो सके।
INSIGHTS IAS के ‘करेंट अफेयर्स’ में प्रतिदिन की सभी परीक्षा उपयोगी घटनाओं को सम्मिलित किया जाएगा। ‘करेंट अफेयर्स’ में सिविल सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुरूप सभी तथ्यों की व्याख्या की जायेगी जिससे कि छात्रों को संबधित विषय की सम्पूर्ण जानकारी मिल सके और स्वयं की समझ विकसित हो सके।
हम आशा करते हैं कि आप सभी ‘INSIGHTS डेली करेंट अफेयर्स’ का अधिक से अधिक लाभ उठाएँगे और परीक्षा में सफल होंगें, INSIGHTS की पूरी टीम आप के साथ है और हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
जून 1 के करेंट अफेयर्स’ के लिए यहाँ क्लिक करिए : – (CLICK HERE)